पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल के दूसरे तल पर स्थित कमरे जी-42 से जले हुए प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट और 2.75 लाख रुपये के जले हुए नोट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दो संस्थानों को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। इस कमरे में रहने वाले अजय राय की अब पुलिस तलाश कर रही है।

अजय राय, जो वैशाली जिले के देसरी का निवासी है, पर आरोप है कि वह पीजी छात्र है और वह पीएमसीएच समेत एक अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों से जुड़े दस्तावेजों और ओएमआर शीट्स का इस्तेमाल कर आंतरिक परीक्षाओं में धांधली करता था। पुलिस ने इस मामले में अजय के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। अजय के कमरे से जले हुए 2.75 लाख रुपये के नोट भी जब्त किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुछ आपत्तिजनक गतिविधियां चल रही थीं। हालांकि, अजय फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि अजय पीजी का छात्र है, लेकिन अवैध रूप से हॉस्टल के कमरे में रह रहा था। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि अजय आंतरिक परीक्षाओं में गड़बड़ी करने में शामिल था।