बरनार नदी घाट से संवेदक द्वारा बालू उठाव किए जाने का जमकर बिरोध किया।

ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर मैं लगभग हजारों की संख्या मे बालू घाट से सोनो ब्लाक तक बालू उठाओ लेकर पैदल मार्च निकाला जिसमे सोनो प्रखंड के प्रमुख सहित सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जुलूस मैं शामिल हो कर विरोध किया और प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का कहना है कि जिस घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है वहाँ ग्रामीणों की खेती लायक जमीन है और उस पर खेती भी की जा रही है । जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा ।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव के मवेशी भी उसी जगह अपनी प्यास बुझाते है लेकिन बालू का उठाव हो जाने से जलस्तर भी घटेगा जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा ग्रामीणों ने एक स्वर मैं कहा कि इस घट से किसी भी कीमत पर बालू उठाव नही होने दिया जयेगा।

सभी सोनो प्रखंड के ग्रामीणों ने जुलूस मैं शामिल हो कर सोनो घनश्याम मंदिर घाट से सोनो ब्लाक अंचल कार्यालय मैं अंचल अधिकारी को ज्ञपन दिया ।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह बालू उठाओ हो रहा है आने वाला समय सोनो क्षेत्र के सभी गांव मे जलस्तर कभी नीचे चला जायेगा और उन्हने पुलिस प्रशासन से लेकर खनन विभाग के विरोध मे नारेबाजी की ओर उन्हने कहा आंदोलन मैं शामिल लोगों पर झूठा मुकदमा करने को लेकर सोनो पुलिस के ऊपर भी नारेबाजी की।

बरनार नदी के दोनो किनारे सटे सैकड़ो एकड़ जमीन है जो बालू उठाव के कारण सिचाई नही हो पा रही है जिसको लेकर किसानों को काफी नुकसान हो रहा है अगर ज्यादा नदी से बालू उठाओ होगा तब सोनो के सैकड़ों गांव मे जलस्तर नीचे चला जायेगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *