धनबाद की धरती पर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में, पवित्रम सेवा परिवार द्वारा आयोजित 6दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का शुभारम्भ 7 जनवरी को शाम 6 बजे धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री ढुल्लु महतो जी के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया I इसके साथ ही आंध्रप्रदेश की विश्व विख्यात पुंगानूर गो माता का पूजन एवं पवित्रम सेवा परिवार के द्वारा तैयार की गयी काऊ एम्बुलेंस का उद्घाटन भी सांसद श्री ढुल्लु महतो द्वारा किया गया, पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से घायल, बीमार गोवंश की सेवा -चिकित्सा, गांव गांव में जैविक खेती एवं गौत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, प्रचार -प्रसार का कार्य कर रहा है, यह काऊ एम्बुलेंस सड़को पर होने वाली दुर्घटनागस्त गायों, बीमार -गायों एवं अन्य पशुओं को चिकित्सा सहायता पहुंचाने का कार्य करेगी, इस शिविर में झारखण्ड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर आदि शहरों के आलावा हरियाणा,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से भी लोग भाग लेने आये है, इस शिविर का उद्देश्य आहार एवं जीवन-शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्द्तियो के माध्यम से साध्य एवं असाध्य सभी रोगों को ठीक करना है।

इस शिविर में प्रतिदिन शाम को opd की भी व्यवस्था की गयी है, जो पूर्णतः निःशुल्क है, पवित्रम सेवा परिवार स्कूलों एवं कालेजों में भी जाकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों के बीच आरोग्य के प्रति जागरूकता फैला रहा है, आज बच्चों मे अपने स्वास्थ्य, खानपान, दिनचर्या के प्रति लापरवाही की प्रवर्ती बढ़ती जा रही है, इस शिविर में पवित्रम सेवा परिवार के आलावा अन्य कई संस्थायो के सदस्य भी अपना सक्रिय योगदान दे रहे है, आने वाले दिनों में ऐसे शिविर धनबाद के आलावा अन्य शहरों में भी करने की योजना है। यह शिविर न केवल लोगों मे आरोग्य के प्रति जागरूकता पैदा कर रहा है बल्कि इस शिविर के माध्यम से पर्यावरण के प्रति संवेदना, सभी जीव जंतुयों के प्रति संवेदना, घर मे बड़ो का सम्मान, अनुशासन का पालन, राष्ट्र भक्ति आदि बहुत सी बाते भी सिखाई जा रही है। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।