कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई. इस जंगली आग ने हॉलीवुड में भी भारी तबाही मचाई. कई मकान और स्टूडियोज तक इसकी जद में आ गए. आग लगने के पहले और बाद की तबाही का मंजर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कि किस कदर आग से बर्बादी हुई है. आग लगने से पहले माउंट ली के ऊपर हॉलीवुड साइन को देखा जा सकता है.हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई आगअमेरिका के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में आग फैली हुई है. वहां आसपास के इलाकों में इस जंगली आग ने भारी तबाही मचाई. बढ़ते -बढ़ते ये जंगली आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई. इस नई आग से शहर का एक प्रमुख क्षेत्र खतरे में आ गया. दमकलकर्मी पहले से ही शहर के इतिहास की सबसे भीषण आग से जूझ रहे थे. लॉस एंजिलस के फायर फाइटर को हेलिकॉप्टरों से आग बुझानी पड़ रही है. लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड साइन के ऊपर से जंगल में लगी आग का घना भारी धुआं गुज़रता हुआ.हॉलीवुड के कई स्टूडियोज पर मंडराया खतरा

हॉलीवुड हिल्स पर दुनिया की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं. वार्नर्स बद्रर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्स, पैरामाउंट पिक्चर्स, वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की कई फिल्मों की यहां शूटिंग्स चलती रहती है. साथ ही यहां हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी है. आग लगने के बाद यहां अपना घर-बार छोड़कर सितारे चले गए.हॉलीवुड हिल्स पर ठप हो चुका है सारा कामजंगल की भीषण आग ने जब पूरी पहाड़ी को अपनी जद में ले लिया तो यहां से लोगों को आनन-फानन में बाहर निकलना पड़ा. इसका असर फिल्म निर्माण पर भी पड़ा है. अभी यहां का सारा काम ठप हो चुका है. लोग किसी तरह इस आग से निजात पाने में जुटे हुए हैं