उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि डबल इंजन की सरकार को इस महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 10 हजार एकड़ के भूभाग को महाकुंभ के लिए तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और ढाई से से तीन महीने के अंदर इसे तैयार किया गया है।

2025 के महाकुंभ में बेहतर इंतजाम सीएम योगी ने कहा कि मोदी के निर्देशन में 2019 के कुंभ का आयोजन बेहतर रहा था और इस बार 2025 में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। मेले में होनेवाली हर गतिविधि की सीसीटीवी से निगरानी होगी। 13 अखड़ों का आश्रम स्थापित किया जा चुका है। 30 लाख कल्पवसी भी एक महीने तक रहेंगे। 6 स्नान पर्व हैँ 3 शाही अमृत स्नान हैं। मौनी के दिन 8 से 10 करोड़ लोग स्नान करेंगे। यहां इस बार पक्के घाट बने है 12 किमी का रिवर फ्रंट भी बना है।