
रानीगंज में मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा मारवाड़ी व्यायाम समिति मैदान में मारवाड़ी युवा मंच प्रीमियर लीग सीजन चार एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।जहां 10 ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक टीमों 11 खिलाड़ी मौजूद थे।इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक मौर्य,हर्ष खेतान, राजेश सिंघानिया, सुमित झुनझुनवाला,आशीष भुवालका, राजेश जिंदल सहित रानीगंज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक मौर्य ने कहा कि क्रिकेट स्वास्थ्य के लिए एक उच्चतम खेल है और मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को करने का मूल्य उदेस्य यह है की एक ऐसी टीम तैयार करना जो आगे चल के रानीगंज का नाम रोशन करे वही दूसरी ओर लोगो में खेल के प्रति जागरूकता का उजागर हो.खेल को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की अहम भूमिका है.