सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली, हजारीबाग में संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन हुआ l संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रवासी कार्यकर्ता, विद्या विकास समिति,झारखंड सह प्राचार्य,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, हजारीबाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ l संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक में प्रांतीय विभिन्न कार्य

योजनाओं पर चर्चा पर चर्चा हुईl शैक्षिक एवं सह शैक्षिक पक्ष,आगामी योजना एवं क्रियान्वयन पर विचार विमर्श हुआ l बैठक में संकुल के विद्यालयों के प्राचार्यगण मनोज कुमार सिंह, संजीव कुमार झा,राजकुमार नाग, उमाशंकर पांडे,मदन जी आदि उपस्थित थे l