बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र स्थित चांदमारी कोलियरी में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के बैनर तले एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में धनबाद सांसद और UCWU के केंद्रीय सचिव श्री धुल्लू महतो जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सभा में यूनियन के सदस्यों ने ढोल-नगाड़े के साथ सांसद महोदय का जोरदार स्वागत किया और उन्हें 51 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए माननीय सांसद महोदय ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “अगर आप सभी की एकजुटता इसी तरह बनी रही, तो मैं गारंटी देता हूँ कि आपके अधिकारों से कोई भी वंचित नहीं कर सकता।” उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों और

आउटसोर्सिंग कंपनियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक यहां के कर्मचारियों को पानी, बिजली, मैन्युअल लोडिंग, और आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और बीसीसीएल का चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर यादव समाज के जिलाध्यक्ष श्री रामाधार यादव, वरीय नेता श्री रामस्वरूप यादव, श्री रामाशीष यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।