झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर डीएलएसए सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में विद्यालय समेत शहरकोल पंचायत के अंतर्गत दूर दराज से आए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्पॉन्सरशिप योजनाओं का विस्तृत जानकारी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मोकमाउल शेख ने दी।

वहीं जीधतो गर्ल विद्यालय समेत अन्य विद्यालय में पीएलवी कमला राय गांगुली, अमूल्य रत्न रविदास ने मौलिक अधिकार कर्तव्य समेत बाल श्रम, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा बाल विवाह,साइबर ठग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। एजारुल शेख एवं नीरज कुमार राउत द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता समेत प्राधिकार पाकुड़ के अन्य कानूनी लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।