बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी जिंदगी की जद्दोजहद से भी लोगों का दिल जीता है। उनकी लाइफ के उतार-चढ़ाव, अफेयर्स, विवाद और जेल जाने की घटनाओं ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखा। लेकिन इन सबके बावजूद उनका एक जबरा फैन आया, जिसने अपनी दीवानगी का अजीबो-गरीब तरीका अपनाया। इस शख्स ने संजय दत्त का चेहरा अपनी हेयरस्टाइल में बनवाया।

जब वह अपने दोस्तों के साथ संजू बाबा से मिलने पहुंचे, तो उनकी हेयरकट ने सभी का ध्यान खींच लिया। बालों में संजय दत्त का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। इस अनोखे अंदाज को देखकर संजय दत्त भी खुश हो गए और फैन के साथ कई तस्वीरें क्लिक कराईं। संजय दत्त के फैंस अपनी दीवानगी को इस तरह के अनोखे तरीके से जाहिर करने से कभी नहीं चूकते, और यह उदाहरण उनके प्रति फैन की निष्ठा और प्यार को बखूबी दर्शाता है