नगर में आए दिन हादसे होना आम बात हो गई है इसी कड़ी में कल तराना का मुख्य मार्ग तराना उज्जैन जिस पर कल रात्रि डिपो के सामने एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई डिवाइडर से टकराने का मुख्य कारण है की मुख्य रोड पर ना ही दिशा सूचक है नहीं कोई यातायात रोक, नगरी प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी नाही इन मुख्य मार्गों पर लाइटिंग की गई है और ना ही डिवाइडर बनाए गए हैं नाही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा कोई विशेष सिग्नल का इंतजाम किया गया है
इस मार्ग पर पहले भी नाचन बोर से लेकर नाका चौपाटी तक कई हादसे हो चुके हैं और कई लोगों को अपनी जान से हाथ दोनों पड़ा ह,शायद नगरी प्रशासन एक और मौत का इंतजार कर रही है I
Posted inMadhya Pradesh