कानपुर में शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कार और टूरिस्ट बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई, जिससे बस में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है।