
कानपुर से प्रयागराज स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी DCM अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। ये श्रद्धालु कानपुर से DCM में सवार होकर प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जा रहे थे। DCM में 40 से अधिक श्रद्धालुओं के सवार होने की जानकारी मिली है। ये हादसा चलती DCM में टायर फटने की वजह से हुआ है। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घटना थरियांव थाने के NH2 की है।