झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज नब्बे दिवसीय आउटरीच अभियान के तहत पाकुड़ के गोकुलपुर हटिया में दूर दराज से आए ग्रामीणों शहरकोल, कोलाजोड़ा, सोनाजोड़ी, कालिदासपुर पंचायत समेत अन्य पंचायत से आए हुए लोगों को पेंशन, राशन, वोटर, समेत अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बाल

श्रम, बाल विवाह, साइबर ठग, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कराने को लेकर जागरूक की गई। आउटरीच कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि योग्य और जरूरतमंद गरीब लोगों को निशुल्क न्याय की किरण पहुंच सके और लाभ दिलाने को लेकर कई अहम कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया। मौके पर पीएलवी मोकमाउल शेख , उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे