मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध मे इटखोरी चौक पर इटखोरी प्रखंड पत्रकार संघ, बुद्धिजीवीयों, समाजसेवीयों, प्रखंड जनप्रतिनिधी एवं राजनितिक दलों के प्रमुख के द्वारा कैण्डल मार्च सह एक मिनट का मौन धारण किया गया। भाजपा के जीला महामंत्री मृत्युंजय सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना का हम घोर विरोध करते है एवं पत्रकार क़ानून सुरक्षा लागू हो इसके लिए उचित पटल पर हमारी मांग जारी है और रहेगी वंही जीला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भरत साव ने कहा कि पत्रकारों के साथ बढ़ती अमानवीय घटनाओं की हम घोर निंदा करते है साथ ही मुकेश चंद्राकर को उचित न्याय मिले इसके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मुखिया संघ अध्यक्ष इटखोरी रंजय भारती ने कहा कि पत्रकार समाज का आयना है

और इसे तोड़ने का प्रयास समाज मे कुरीति फैलाने जैसा कुकृत्य है वंही कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलो से डरा कर समाज को सही व निर्भीक खबर परोसने वालों पर दबाव बनाने की एक विफल प्रयास करने की कोशिश है जो कभी सफल नहीं होगा और इसकी हम घोर निंदा करते है। भाजपा नेता सतीश सिंह ने कहा कि हमारी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है और न्याय मिलने तक हम मुकेश चंद्राकर की आवाज़ बन गूंजते रहेंगे। मालुम हो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को असमाजिक तत्वों ने एक खबर के विरोध मे निर्मम हत्या कर दी है जिसका देश के समस्त पत्रकार संघ विरोध करते हुए उचित न्याय की गुहार लगा रहे है और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहे है, इसी निमित झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के इटखोरी पत्रकार संघ ने आज कैण्डल मार्च सह पत्रकार की आत्मा के शान्ति हेतु मौन धारण का कार्यक्रम इटखोरी चौक पर रखा था। कैण्डल मार्च मे भाजपा कांग्रेस सहित प्रखंड के कई बुद्धिजीवीयों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया जिनमे रतन शर्मा, सच्चिदानंद सिन्हा, टुन्नी सिंह, नीरज सिंह, जयकुमार दास,सुधीर राय,जगदीश यादव, कृष्णा साव, ब्रह्मदेव यादव, शंकर कुमार, राहुल कुमार, निखिल कुमार एवं प्रखंड के समस्त पत्रकार आदि प्रमुख रूप से अपना विरोध दर्ज कराते दिखे।