श्रीनगर में सोमवार की सुबह लोग जागे और खिड़की से बाहर झांका तो चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखी। मशहूर लालचौक पर सड़कें देखीं तो यह सफेद नजर आईं। सब तरफ तीन इंच से अधिक बर्फ की मोटी चादर जमी थी। घरों की छतों, वाहनों, पेड़ों, सड़क के किनारे लगी बेंचों पर अच्छी खासी बर्फ थी।

लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और पर्यटक भी लालचौक पर बने घंटाघर पर स्मरणीय तस्वीरें लेने पहुंच गए। बर्फबारी हर्षोल्लास लाई।