गुजरात के अमरेली की पाटीदार समाज की युवती का जुलूस निकालने का मुद्दा अब धीरे धीरे राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता गोपाल इटालिया ने आज राज्य सरकार ओर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंच पर खुद को ही पीटने लग गए। आप नेता आज सूरत में पाटीदार समाज की युवती का जुलूस निकालने का विरोध कर रहे थे।

इस दौरान भरी सभा में मंच पर भाषण देते हुए अचानक वह खुद को बेल्ट से पीटने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आप नेता ने गुजरात सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात के लोगों की सोई हुई आत्मा को जगाना चाहता हूं। उन्होंने कहा, गुजरात की एक निर्दोष बेटी का जुलूस निकाला गया और उनको पीटा गया। हमने हर जगह गुहार लगाई, लेकिन हमें न्याय नहीं मिल पाया। इसके लिए मैं खुद को सजा देता हूं।