प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विधायक सम्मान समारोह का आयोजन, शामिल हुए विधायक ====================== कोडरमा में प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विधायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किए।

इस अवसर पर साथ में माननीय विधायक श्रीमती नीरा यादव जी की उपस्थिति रही। विधायक ने संस्था के पदाधिकारी और सम्मानित नागरिकों द्वारा किए गए स्नेहपूर्ण स्वागत-सम्मान के लिए हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा आप सभी का यह स्नेह और विश्वास हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। संगठन की शक्ति और आप सभी के सहयोग से हम क्षेत्र और समाज की प्रगति के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं।