आज धनबाद के नावाडीह स्थित वेडिंग बेल्स रिसोर्ट में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज के अधिवेशन में धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर किन्नर समाज ने उन्हें मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सांसद महोदय ने किन्नर समाज के प्रमुख के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और कहा, “यह धनबाद के लिए गौरव की बात है

कि झारखंड में पहली बार यहां पूरे देश का किन्नर समाज एकत्रित हुआ है।” उन्होंने धनबाद के किन्नर समाज की प्रमुख, छमछम माताजी का आभार व्यक्त किया और कहा, “मुझे उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता है, और जब भी समय मिलता है, मैं उनके पास जाकर आशीर्वाद लेता हूँ।”