बाघमारा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शत्रुघ्न महतो को महेशपुर बस्ती में जल संकट की विकराल समस्या की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत बस्ती का दौरा किया। विधायक जी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जल मीनार का निरीक्षण किया, जहां पंपिंग मोटर खराब पाई गई। उन्होंने जल्द मोटर बदलने का निर्देश दिया। ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विधायक जी ने कहा,

‘”जब भी आपको मेरी जरूरत पड़े, मैं हमेशा आपके साथ हूं और किसी भी परिस्थिति में तत्परता से खड़ा रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जल संकट का समाधान एक सप्ताह के भीतर हो जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।