लोकेशन – सोनो (जमुई)
सोनो संवादात योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन
Mob- 8709209890
बालू उठाव को लेकर आ रही शिकायतों के बीच खनन पदाधिकारी ने किया घाट का निरीक्षण
सोनो प्रखंड में बालू उठाव को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा, आए दिन ग्रामीण से लेकर जनप्रतिनिधि तक बालू उठाव की समस्या को ले सड़कों पर उतर रहे, बुधवार को भी कमोबेश स्थिति वैसी ही रही जिसमें कई जनप्रतिनिधियों ने घाटों का निरीक्षण कर मानक से अधिक बालू उठाव को लेकर आपत्ति जताई। प्रखंड की शिकायतों के बीच जिला खनन पदाधिकारी, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, अंचला अधिकारी राजेश कुमार थाना प्रभारी अब्दुल हलीम द्वारा बालू घाटों का निरीक्षण कर समस्या के समाधान के उचित दिशा निर्देश निर्गत किए गए। किसी भी घाट पर मानक से अधिक बालू का उठाव नहीं होना है, पुल से तय किए गए मानक दूर पर ही बालू का उठाव करना है, पदाधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि बालू उठाव के कारण 15 से 20 फीट तक बने गड्ढे में पानी जमा होने के कारण आए दिन डूबने का खतरा बना रहता, साथ ही आसपास के इलाके में पीने के पानी की समस्या भी बढ़ रही है, जिसका तत्काल समाधान किया जाएl उपस्थित ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बालू उठाव के कारण आ रही समस्या का तत्काल समाधान किया जाए जिससे आमजन अमन और चैन के साथ जीवन व्यतीत कर सके।