रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान में रानीगंज पुस्तक मेला कमिटी की तरफ से पश्चिम बंगाल सरकार के जनशिक्षा प्रसार तथा ग्रंथागार विभाग के सहयोग से पुस्तक मेले का उद्घाटन हुआ। पुस्तक मेले के उद्घाटन से पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थियों ने एनएसबी रोड स्थित स्पोर्ट्स असेंबली परिसर से एक रैली निकाली। इसमें शामिल विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तिया थाम रखी थी जिनपर सेफ ड्राइव सेव लाइफ पेड़ लगाओ सहित विभिन्न संदेश लिखे थे। रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता तथा रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंता राय की निगरानी में यह रैली सियरसोल राजवाड़ी मैदान में पुस्तक मेला प्रांगण तक पंहुची।

5 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले के दौरान राज्य के जनशिक्षा प्रसार एवं ग्रंथागार मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी, रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी,आसनसोल नगर निगम के मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर वसीम उल हक़,जिला शासक एस पोनाबलम,,रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सौमतमानंद जी महाराज,रानीगंज के बीडीओ विशेष अतिथि के रूप ने उपस्थित थे। उनके अलावा रानीगंज पुस्तक मेला कमिटी के अध्यक्ष बीबी मुखर्जी महासचिव जुगलकीशोर गुप्ता सचिव विश्वनाथ बनर्जी भी उपस्थित थे। पुस्तक मेला कमेटी की तरफ से सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ यहां पर काजी नज़रुल इस्लाम के जीवन और उनके कार्यों को लेकर एक स्टॉल लगाया गया है उस स्टॉल का भी फीता काटकर मंत्री ने उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि रानीगंज के इस पुस्तक के मेले में करीब 90 स्टाल लगाए गए हैं।