बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने देर रात धरनास्थल से जबरन उठाकर हिरासत में ले लिया गया. जन सुराज पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने प्रशांत किशोर के साथ बर्बरता की है. पुलिस ने उन्हें थप्पड़ मारे. कहा गया है कि उन्हें अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया है.

इस बीच पटना पुलिस और जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने जैसे ही प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने की कोशिश की, वैसे ही समर्थक छात्रों ने प्रशांत किशोर को घेर लिया. दोनों ओर से जमकर झड़प हुई. लेकिन पुलिस ने आखिरकार प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया. छात्रों और पुलिसबल के बीच हुई इस झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.