जिला परिवहन पदाधिकारी,पाकुड संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में पाकुड़ थाना एवं लिटिपाडा थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी वाहनों पर “Reflect for Safety”लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के रोड बारीक़ेटर, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो रिक्शा में retro reflective tape install लगा कर सड़कों पर परिवहन नियम का उल्लघंन कर वाहन चालकों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का महापर्व के बारे में बताया गया । नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको से मोटवाहन अधिनियम 2019 के

धाराओ के अंतर्गत दंड की राशि 10,000 उसूलने व पाकुड़ न्यायालय भेजने के प्रावधान के बारे में बताया गया । इस कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक अज़हद अंसारी, आईo टीo सहायक अमित कुमार एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे |