राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 70वें जन्मदिन के मौके पर पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल देखा गया। इस विशेष अवसर को राज्य के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में रानीगंज माजी भवन में रानीगंज टाउन एसएसटी ओबीसी सेल के अध्यक्ष अजय मंडल के नेतृत्व में ममता बनर्जी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने से हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों में लड्डू और चॉकलेट बांटकर खुशियां साझा की गईं। इस अवसर पर अजय मंडल,चंदन सेन, आशीष घोष,उज्ज्वल मंडल,अभिमन्यु भगत, मितुल केउड़ा,श्रीधर मलिक,दीपक पंडित,मुन्ना केसरी,आल्पना सरकार,और पुतुल सरकार सहित कई टीएमसी कार्यकर्ता

उपस्थित रहे। इस मौके पर अजय मंडल ने कहा की ममता बनर्जी वह नेत्री हैं जिन्होंने वामपंथियों के 34 वर्षों के कुशासन को समाप्त कर बंगाल में नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में राज्य में 79 जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनसे हर नागरिक लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी के स्वस्थ जीवन और लंबे राजनीतिक कार्यकाल की कामना की। वही आशीष घोष ने कहा की ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते बंगाल का चहुँमुखी विकास हो रहा है। हम सभी चाहते हैं कि वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनी रहें और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के नेतृत्व को और मजबूत करने का संकल्प लिया।