गोमो के नया बाजार, खेशमी स्थित अवनी होंडा शोरूम में एसपी 125 ओबीडी टू वर्ष 2025 के नए बाइक्स का लॉन्च किया गया. इस दौरान अवनी होंडा के संचालक संजय कुमार तथा प्रथम ग्राहक प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता और केक काटकर विधिवत लॉन्च किया गया. इस दौरान संजय सिंह ने इस नई बाइक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एस पी

125 के इस नए मॉडल में पहले से काफी ग्राफिक्स चेंज की गई है,पूरा डिजिटल मीटर के साथ टीएफटी मीटर है,जिसमें ब्लूटूथ कनेक्शन,सी टाइप चार्जर उपलब्ध है. यह गाड़ी अवनी होंडा शो रूम में पांच रंगों में उपलब्ध है.