हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी की पत्नी अनीता देवी के घर में संदिग्ध मौत का जांच कर आरोपी तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारीबाग जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

संजय तिवारी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साजिद अली खान के उपस्थित में स्वर्गीय अनीता देवी के भाई श्री राजू कुमार गुप्ता और जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर विस्तृत घटना की जानकारी और ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल हजारीबाग एसपी से दूरभाष पर बात की, जिस पर हजारीबाग एसपी ने तीन दिनों के अंदर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया ।