केन्या के एक गांव में अजीब घटना घटी. यहां आसमान से एक विशालकाय धातु की रिंग जमीन पर आ गिरा. केन्या के दक्षिणी हिस्से में स्थित माकुनी काउंटी के मुकुकु गांव में आकाश से एक बड़ा धातु का छल्ला गिरा. यह धातु का टुकड़ा, जो लगभग 8 फीट (2.5 मीटर) व्यास और करीब 1,100 पाउंड (500 किलोग्राम) वजनी है. आसमान से गिरे विशालकाय

लोहे के रिंग को देख आसपास के लोग पहले तो डर गए. क्योंकि यह जलता हुआ जमीन पर गिरा था. फिर इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. लोगों की समझ में नहीं आया कि आखिर आसमान से इतना विशाल छल्ला आया कहां से?