रानीगंज पुस्तक मेला कमिटी की तरफ से आगामी 5 जनवरी से 11 जनवरी तक रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 5 से 11 जनवरी तक रानीगंज में पुस्तक मेले का आयोजन होगा। इसमें कूल 92 स्टॉल लगाए जाएंगे इसमें से कुछ कमर्शियल स्टॉल भी होंगे। उन्होंने कहा कि मेले के सभी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे । विधायक ने बताया कि मेले के दौरान श्रीकांत आचार्य कलोल घोष दीप चैटर्जी सुरजीत और उनके बैंड के सदस्य प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा और भी नामी गिरामी कलाकार आएंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे।

वहीं रानीगंज के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ पुस्तकों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता है बल्कि संस्कृति के प्रति भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ती है। विधायक ने कहा कि पुस्तक ही आदमी को इंसान बनाता है। वहीं बाल मज़दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक समस्या है जिसका निराकरण इतना आसान नहीं है। सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहीं पर स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह को नमन करने की जरूरत है क्योंकि उनको पता था रोजी रोटी के लिए काम करने को मजबूर बच्चों को अगर स्कूल लाना है तो मिड डे मील जैसी कोई योजना शुरू करनी होगी और उन्होंने वह कर के दिखाया था।