दशहरा दिवाली पर किराए से दुकान व धर्मशाला लेकर कुछ लोग शहर में मिठाई बनाते हैं बगैर लाइसेंस लिए भी कई लोग मिठाई बना रहे हैं मिठाई बनाने में हायजिंन व गुणवत्ता को भी ध्यान में रखा जाना जरूरी है क्योंकि ये जनता की सेहत व जान से जुडा मामला हैं, व्यापारियों की शिकायत थी कि बिना गुणवत्ता के कई लोग किराए से दुकान व धर्मशाला में मिठाई बनाते हैं जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम में कलेक्टर के आदेशानुसार लगातार पिछले कई दिनो से ये मुहिम चलाई जा रही हैं आज पाटीदार समाज धर्मशाला में मिठाई का भंडारण करते हुए एक व्यापारी के माल का सेंपल लिया गया है वही जानकारी ये है की व्यापारी के पास लाइसेंस है जो माल खराब होगा उसे जब्त किया जाएगा व आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी,,,
Posted inMadhya Pradesh