एक बार फिर अवैध कोयला खदान में मौत का साया मंडराया। जामुड़िया क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया के नार्थ सिआरसोल ओसीपी के पास काटागोड़िया स्थित एक परित्यक्त अवैध कोयला खदान में फंसे युवक का शव को आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद ईसीएल की रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से देर शाम बाहर निकाला गया। आपको को बता दे कि इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ईसीएल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन खदान के संकरे और असुरक्षित रास्तों के कारण राहत कार्य में बाधाएं आती रहीं। खदान में बार-बार होने वाले धंसाव और ऑक्सीजन की कमी की वजह से ऑपरेशन को सफल बनाने में कई घंटे का वक्त लगा। प्रशासन को बार-बार स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर मदद की और टीम के साथ मिलकर परित्यक्त अवैध कोयला

खदान से शव को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। शव को निकालते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। यह घटना अवैध खनन से जुड़े खतरों और प्रशासन की लापरवाही को फिर से उजागर करती है। क्षेत्र में कोयले की अवैध खुदाई बड़े पैमाने पर जारी है, जिससे न सिर्फ जान का खतरा बढ़ रहा है बल्कि स्थानीय पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।