शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को इतना चढ़ावा किया कि नोटों की भरमार लग गई। शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया

गया था। इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन, आम भक्तों के लिए वीआईपी पास की खास व्यवस्था की गई थी। 9 दिनों के इस महोत्सव के दौरान लाख से अधिक साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए। संस्था के मुताबिक इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया।