जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रदेश के हॉस्पिटलों के डॉक्टरों से मरीज व तीमारदारों से सरल व्यवहार व उपचार करने के निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ रौब झाड़ने वाले डॉक्टर उनके निर्देशों की अवहेलना कर रहे। एक मामला तहसील क्षेत्र रामनगर सुप्रसिद्ध लोधेश्वर धाम में स्थित पीएचसी मे प्राथमिक उपचार करवाने गए पत्रकार को मृत सांड की बदबू का एहसास होने पर उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तो एक मृत सांड मिट्टी के नीचे दबा हुआ था जिसे पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। और उसकी जानकारी पीएचसी में बैठे डॉ विवेक गुप्ता से चाही तो डॉ पत्रकार से अभद्र टिप्पणियां करने लगा। जागरूक जनों में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह डॉक्टर आए दिन मरीज व तीमारदारों से रौब में बात करके सुर्खियों में बना रहता है आखिर किसकी सह पर यह तानाशाही करता है।
Posted inOther States