बॉलीवुड का सुपर पॉपुलर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ता बीते कुछ महीनों से सुर्खियों में रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि दोनों के बीच मनमुटाव है। लेकिन अब इस तरह की खबरों पर काला धब्बा लग गया है। शनिवार की सुबह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नए साल की छुट्टियां मना कर घर लौट आए हैं। पैपराजी ने ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया है। अभिषेक ने ग्रे हुडी और ब्लैक ट्रैक में अपने आउटफिट को कैज़ुअल रखा। जबकि ऐश्वर्या क्लासिक ब्लैक स्वेटशर्ट और लेगिंग्स में नजर आईं।

आराध्या ने नीले रंग का स्वेटशर्ट पहना हुआ है। परिवार ने पापराज़ी के साथ नए साल की हार्दिक शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और शालीनता से अपनी कार की ओर बढ़े। वहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी अपने नए साल के जश्न के बाद शहर लौट आए। वरिष्ठ बच्चन परिवार को अनिल और टीना अंबानी तथा रीमा जैन के साथ आते देखा गया था। अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन की उड़ती अफवाहों के बीच दोनों को एक साथ देख फैन्स भी काफी खुश हैं।