
देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने नंदन पहाड़ को किया निरीक्षण नंदन पहाड़ में सुंदरीकरण का काम किया जाएगा एवं बच्चों को खेलने के लिए पार्क को ज्यादा विकसित किया जाएगा नंदन पहाड़ बाबा बैद्यनाथ नगरी में है इसलिए काफी श्रद्धालु ओ का भी आवागमन होता है इसलिए नंदन पहाड़ को विकसित करना उपायुक्त ने लिया निर्णय पार्क के अंदर कैंटीन का भी रहेगा व्यवस्था।