ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी स्लेजिंग के लिए जानी जाती है। इस मामले में कंगारूओं का कोई जवाब नहीं है। विपक्षी टीम को अपनी बातों में फंसा उनको उकसा कर गलती करवाना ऑस्ट्रेलियाई टीम की पुरानी रणनीति रही है और एक बार फिर सिडनी में यही देखने को मिला है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की इसी चाल का शिकार हो गए भारत के शुभमन गिल।

गिल को चौथे टेस्ट मैच में बाहर कर दिया गया था। लेकिन पांचवें टेस्ट मैच में उनकी वापसी हुई। उनसे उम्मीद का जा रही थी कि वह एक बड़ा पारी खेलेंगे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरुआत भी अच्छी की थी, लेकिन लंच से ठीक पहले स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की चाल में वह फंस गए और नाथन लियोन को अपना विकेट दे बैठे।