उत्तराखंड के चकराता में बुधवार रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां पर्यटकों से भरी एक कार अचानक खाई में जा गिरी. दुर्घटना में चार माह के बच्चे समेत आठ लोग घायल हुए हैं. SDRF ने सभी का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है. दरअसल, नए साल पर चकराता घूमने आए इन टूरिस्टों की कार रात के अंधेरे मे दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर (328 फुट) गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 माह के दो मासूमों समेत वाहन सवार कुल 8 लोग घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया. टीम ने उन्हें निकालकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बीती रात चकराता घूमने आए

यमुनानगर हरियाणा के पर्यटकों की अल्टो कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर (328 फुट) गहरी खाई में गिर गई.घटना में जहां कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई तो वहीं खाईं में गिरने से कार सवार 4 माह के कशिश और अवव्या के साथ 7 साल के माधव, 15 साल के स्मरण और रजत, ईशा, अमित दिव्या घायल हो गए. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.