ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए साल के बाद भी आराध्य के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पहुंची तो व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। सुबह से शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मंदिर के एंट्री पाइंट विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर के अंदर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब एक घंटे तक भीड़ के दबाव से जूझना पड़ा।

भीड़ में फंसकर बिहार की युवती और छत्तीसगढ़ की महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गईं। पट खुलने से पहले जुटे श्रद्धालु नए वर्ष के दूसरे दिन गुरुवार सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आसपास के क्षेत्र में जुटना शुरू हो गई। मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं का रेला मंदिर में पहुंच गया और माला प्रसाद अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का ठहराव हो गया। पीछे से भक्तों की भीड़ में लगातार वृद्धि होती रही। मंदिर के बाहर विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं का रेला ही आगे बढ़ता नजर आया।