केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने गुरुवार को सीकरी टीओपी अंतर्गत पतरा मोड़ के पास अवैध बालू लेकर जा रही एक ट्रैक्टर को पकड़ कर अग्रतर कार्यवाई के लिये केरेडारी

पुलिस को सौप दिया है। यह ट्रेक्टर गरिकला का बताया जा रहा है। सीओ श्री वर्णवाल ने बताया कि बालू लोड ट्रेक्टर को रोक कर चलान की मांग की गई लेकिन चालक नही दिखा पाया।