पिपरिया
नर्मदा पटेल की रिपोर्ट
भ्रष्टाचार की जांच हेतु उपसरपंच, पंच व ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
पिपरिया एसडीएम ने ग्रामीणों को जाँच का दिया आश्वासन
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरा के नवनिर्वाचित उपसरपंच पंचों ने व ग्रामीणों ने पिपरिया तहसील कार्यालय पहुंच कर जांच कराने के लिए पिपरिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों सहित पंच उपसरपंच ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की वही एसडीएम नितिन टाले ने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित कर जांच दल गठित कर जांच करवाने की बात कही वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जांच की मांग करने वाले ग्रामीणों व पंच के विरूद्ध भी एक दिन पूर्व सचिव उमाशंकर पटेल ने ज्ञापन सौंपा जिसमें पंच व ग्रामीणों को ग्राम पंचायत खैरा सचिव उमाशंकर पटेल ने शरारती तत्व व असमाजिक तत्व बता दिया, वहीं ज्ञात हो पंच उपसरपंच व ग्रामीण प्रमाणित दस्तावेजों के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।वही मामले में पिपरिया एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द जांच दल ग्राम खैरा भेजा जाएगा और जांच में जो भी दोषी होगे उनके विरुद्ध कारवाई भी की जाएंगी।वही ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि मनरेगा पीएम आवास सहित अन्य शासकीय योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया गया है।