आज दिनांक 02.01.2025 को CMOAI BCCL शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष, श्री ए के सिंह सर और महासचिव, श्री निर्झर चक्रवर्ती सर के नेतृत्व में माननीय CMD सर और FDs से मिला। कोर टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से उन्हें गुलदस्ते और नए साल की शुभकामनाएं दीं। सीएमओएआई बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष और महासचिव ने वर्ष 2025 में

नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रबंधन को पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।