कोई काम नहीं है मुश्किल,जब किया इरादा पक्का। जी हां धनबाद की धरती जहां एक तरफ कोयला की राजधानी , माफियाओं की नगरी जहां की राजनीति गलियारा भी माफियाओं से होकर गुजरती है,जहां न जाने कितने शॉपिंग मॉल, बाजार जैसे बड़ी बड़ी इमारतें हैं, जहां के बारे में कहा जाता है कि खेती या बागवानी कोयले की वजह से संभव नहीं है उसी कोयलांचल की धरती पर रवि निषाद ने नए कीर्तिमान स्थापित कर लाखों लोगों को न सिर्फ प्रेरणा दे रहे हैं बल्कि उनके जैसा इच्छा रखने वाले लोगों को हर तरह से मदद करने को

तैयार है आईए आज हम मिलवाते है एक ऐसे व्यक्ति, रवि निषाद जी से जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम, लगन, और प्रकृति प्रेम के वजह से न सिर्फ बन गए हैं सबके हीरो बल्कि कई पुरस्कार , मेडल और शिल्ड के भी हकदार । धनबाद के झाखरखंड मोड पके पास चलाते हैं अपनी नर्सरी,जिसमे लगभग देशी, विदेशी एक से बढ़कर एक नायाब वनस्पति जिन्हें देखकर आपका भी मन वहां एक बार जाने का अवश्य करेगा । प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।