अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुंगावली ने शास्कीय गणेश शंकर विद्यार्थी महाविद्यालय में फोटो कॉपी मशीन के लिए प्राचार्य के नाम ज्ञापन दिया है, चूंकि महाविद्यालय मुख्य बाजार से लगभग 2 कि.मी दूर है और आस पास कोई भी फोटो कॉपी की दुकान नहीं है, ग्राम से आई हुईं छात्रायें व छात्र बाजार से पैदल कॉलेज तक आते हैं और कोई दस्तावेज में गड़बड़ी हो जाती है तो उन्हें पुनः पैदल बाजार तक जाना पड़ता है अगर कॉलेज मैं फोटो कॉपी मशीन होगी है तो विद्यार्थिओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस मौके पर भाग सयोंजक राम खजुरिया , नगर मंत्री संस्कार ग्वाल ,छात्रा दिव्यांशुल जोगी , महाविद्यालय प्रमुख दुष्यंत जोगी , नगर उपाध्यक्ष शोभित यादव , हेमंत यादव , आयुष बैस, उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh