राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक निजी बस और दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में लगभग 45 यात्री घायल हो गए। नांगल-राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की एक बस उज्जैन से दिल्ली जा रही थी, तभी घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। डीएसपी ने बताया कि बस में सवार

करीब 45 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 20 से अधिक को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को जयपुर रेफर किया गया है तथा कुछ घायलों को इलाज के लिए नोएडा और दिल्ली भेजा गया है। गुप्ता ने बताया कि यह दुर्घटना दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लाहड़ी का बास के पास हुई।