पाकुड़ जिला के के.के.एम. कॉलेज, पाकुड़ स्थित आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में छात्र छात्राओं के द्वारा खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर छात्रों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने खरसावां गोलीकांड की त्रासदी को याद करते हुए शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में बताया गया कि 1 जनवरी 1948 को खरसावां हाट में हजारों आदिवासी अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे, जब पुलिस ने निहत्थे आदिवासियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीकांड में सैकड़ों आदिवासी मारे गए थे। इसी कारण आदिवासी समाज ने 1 जनवरी को नया वर्ष मनाने के बजाय इसे शहीदों को समर्पित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्र, समाजसेवी, छात्र नेता जयसन

सोहन, कमल मुर्मू, कैलाश मरांडी, बौना हांसदा, सुरेश हेम्ब्रम, जीवन बास्की, और बाबुधन मुर्मू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उनकी प्रेरणादायक गाथा साझा की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित छात्रों और अतिथियों ने शहीदों के सपनों को साकार करने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल इतिहास को याद करने का माध्यम बना, बल्कि आदिवासी समाज की एकजुटता और संघर्ष की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ।