बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर में खेला जाएगा। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सिडनी टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करेगी। इतना ही नहीं अगर भारत आखिरी टेस्ट जीतता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी जगह बना सकता है

डरा रहे हैं सिडनी के आंंकड़े हालांकि, सिडनी में भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन काफी डराने वाला है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच जीता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने जहां 1 मैच जीता है वहीं 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।