पानसेमल नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। दुर्गा मंदिर प्रांगण में राजेंद्र जगताप जिला संघचालक, जगदीश पवार खंड संघचालक, मकरंद ओक जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख और संत प्रवीण दास महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।वही कार्यक्रम में शामिल हुए मकरंद ओक सेंधवा एवं राधाकृष्ण धाम मेंद्राणा के प्रवीण दास महाराज ने बौद्धिक उद्बोधन दिया। जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख ने अपने बौद्धिक में कहा कि सभी जाति वर्गों को अपने मतभेद मिटाकर हिंदुत्व संकल्पना के साथ राष्ट्र निर्माण करने के लिए संगठित होना है। प्रतिवर्ष विजयादशमी पर संघ का पथ संचलन इसी उद्देश्य के साथ निकाला जाता है। वही संघ प्रार्थना के बाद नगर के मेन रोड,भोई प्लाट, अटल चौक,धानक मोहल्ला, बढ़पुरा, जलगोन रोड़, बंजारा टांडा, जवाई नगर, नया प्लाट, उत्तर गली से होते हुए घोष वाद्य द्वारा संचलन निकाला गया। संचलन के दौरान नगर की माता एवं बहनों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम का समापन दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। संचलन को वाहिनी प्रमुख श्रीराम नंदराले, यशवंत पाटीदार,शिवम वराडे, शैलेश भंडारकर,श्याम शर्मा व बलराम डुडवे मार्गदर्शित कर रहे थे।
Posted inMadhya Pradesh