केरेडारी थाना क्षेत्र के सीकरी ओपी अंतर्गत गरीकलां गांव निवासी गेंदों महतो के मचान में आग लगाने से मचान पर रखे पुआल पूरी तरह जल कर राख हो गया। यह घटना मंगलवार की है।इस संदर्भ में बताया गया कि गरी कलां पंचायत भवन के समीप गेंदों महतो का मचान था जिसमें बड़ी मात्रा में पुआल रखा गया था।अचानक मचान से धुआं और आग की लपटों को उठते देख कर ग्रामीणों ने हो हल्ला किया। जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीण आग पर काबू नहीं

पा सके।अंततः ग्रामीणों को द्वारा एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह कोल माइंस से फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाया गया। तब फायर ब्रिगेड के लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुआल समेत मचान के लकड़ी जलकर राख हो गया।इस अगजनी से गेंदों महतो को लगभग 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।मवेशियों के चारा के लिए उक्त व्यक्ति मोहताज हो गया है।आपदा प्रबंधन के तहत आगजनी पर मुआवजा की मांग किसान गेंदों महतो ने की है।