उपायुक्त ने जिलेवासियों से नये साल में शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि नये साल में शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटनायें अधिक होती है। उन्होने वाहनों को गति सीमा के अंदर चलाने एवं हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की बात कही। डीसी ने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से 2024 में कई पारामीटर में पाकुड़ जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान हासिल किया है। उन्होंने जिलेवासियों की सुख शांति व समृद्धि की कामना की है । उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपने जिम्मेदारियों के प्रति सदैव सजग रहें। उन्होंने

जिले के विकास के लिए सबको कड़ी मेहनत, लगन के साथ कार्य करने एवं सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने आशा व्यक्त किया कि नव वर्ष 2025 जिले की प्रगति के लिए खास होगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर क्षेत्रों का विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार, अन्य क्षेत्र में विकास अनेक कार्यों को गति देकर जिले की विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना व क्रियान्वयन भी मेरे प्राथमिकता में शामिल हैं।