अग्रगति संस्था द्वारा चितरपुर उतरी पंचायत में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में बाल-विवाह मुक्त समाज बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान दर्जनों महिलाएं व पुरुषों की मौजूदगी में समाज में बढ़ते बाल मजदूरी,बाल तस्करी,बाल विवाह पर विशेष चर्चा करते हुए चिंता जताया गया।कहा गया की इस समस्या को मिटाने के लिए अग्रगति संस्था लगातार प्रयाश कर रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद मुखिया मंजू देवी और अग्रगति संस्था की अनिता देवी नें कहा की इन समस्यायों से समाज को मिलकर लड़ना है जिससे की राष्ट्र के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को सही दिशा मिल सके।अग्रगति संस्था चरणबद्ध तरीके से जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने में समर्पण के साथ जुटी हैं।कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों नें पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। ,,,,, बाईट-अनिता देवी,संस्था की कार्यकर्ता